उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद जैसी सजा देने पर रुकेंगी दुष्कर्म की घटनाएं: दिनेश लाल यादव - citizenship amendment bill

यूपी के आजमगढ़ में आयोजित महोत्सव में शिरकत करने भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है, जो सराहनीय है. साथ ही कहा कि दुष्कर्मियों को हैदराबाद जैसी सजा देनी चाहिए.

etv bharat
दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ महोत्सव में की शिरकत.

By

Published : Dec 17, 2019, 11:00 AM IST

आजमगढ़:जनपद में चल रहे तीन दिवसीय महोत्सव में शिरकत करने भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे. महोत्सव की सराहना करते हुए दिनेश लाल ने कहा कि जिस तरह से जनपद के कलाकारों को मंच दिया गया है, वह सराहनीय है.

दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ महोत्सव में की शिरकत.

ईटीवी भारत से दिनेश लाल यादव ने की बातचीत
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि डीएम ने जिस तरह से आजमगढ़ महोत्सव आयोजित कराया है, निश्चित रूप से यह सराहनीय है. महोत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है. डीएम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करना गलत
नागरिकता बिल के विरोध के सवाल पर भोजपुरी सुपर स्टार का कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल का विरोध नहीं होना चाहिए. यदि बिल में कुछ गलत हो तो विरोध करना जायज है. सिर्फ इस आधार पर कि भाजपा कोई बिल लाई है तो उसका विरोध किया जाएगा, यह गलत है. बिल में किसी भी मुसलमान की नागरिकता छीनने की बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचीं अर्शी खान, कहा- अच्छी मेहमान नवाजी करते हैं यहां के लोग

दुष्कर्मियों को मिले हैदराबाद जैसी सजा
लगातार देश और प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर निरहुआ का कहना है कि दुष्कर्म की घटनाएं अमानवीय है. हैदराबाद में जिस तरह से दुष्कर्म के आरोपियों को सूट आउट किया गया है, वैसे ही सभी दुराचारियों को मार देना चाहिए. तब जाकर यह सुधरेंगे. दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए भय होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details