आजमगढ़: 7 फरवरी से शुरू हुई उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन गुरुवार को हाई स्कूल का अंग्रेजी का पेपर हुआ. इस दौरान पेपर देकर लौटे छात्र बहुत खुश नजर आये. परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले छात्रों का कहना है कि पेपर बहुत ही सरल था.
ईटीवी भारत से बातचीत में परीक्षा देकर निकलने वाले सुनील कुमार का कहना है कि हम लोग अंग्रेजी के पेपर को लेकर डरे हुए थे. लेकिन परीक्षा केंद्र आने पर जब पेपर सामने आया तो पेपर देखकर मन बहुत खुश हुआ और निश्चित रूप से जिन लोगों ने भी थोड़ी भी पढ़ाई की होगी उनके लिए यह प्रश्न पत्र कठिन नहीं था. छात्र रमेश का कहना है कि आज का पेपर बहुत आसान था. साथ ही कहा कि परीक्षा में नकल भी नहीं हो रही.