उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ : दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत

आजमगढ़ में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते एसपी

By

Published : Apr 7, 2019, 8:50 PM IST

आजमगढ़ :देवगांव थाना क्षेत्र में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. फायरिंग में दूसरे पक्ष के युवक को गोली लग गई. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी देते एसपी

देवगांव थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में अनिल सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह अपने मकान की छत डलवा रहे थे. तभी पड़ोस में रहने वाले राणा प्रताप सिंह पुत्र रामपाल सिंह अपने भाइयों के साथ वहां पहुंचे और इसका विरोध करने लगे. इसी चलते राणा प्रताप ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दी. जिससे गोली अनिल के सीने में जा लगी. घायल अवस्था में बनारस ले जाते समय अनिल सिंह की मौत हो गई.

मामले पर एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अभियुक्त राणा और उसके तीन साथियों को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details