आजमगढ़:जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के टांडा गांव में पिता और पुत्र द्वारा बछड़े की गला दबाने के दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई, जिसके बाद हंगामा हो गया. लोगों ने पिता-पुत्र पर आरोप लगाया कि ये लोग गोकशी की तैयारी कर रहे थे. गला दबाने से बछड़े की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने बछड़े का शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
आजमगढ़: गोकशी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पिता और पुत्र द्वारा बछड़े का गला दबाने पर हंगामा हो गया. आरोप है कि पिता और पुत्र गोकशी की तैयारी कर रहे थे. हालांकि डंडे से गला दबाने से बछड़े की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया.
गोकशी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
पढ़ें- मरीज के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा तौलिया, तीन महीने बाद ऑपरेशन कर निकाला बाहर
क्या है पूरा मामला
- मामला तरवा थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है.
- यहां पिता-पुत्र द्वारा बछड़े का डंडे से गला दबाया जा रहा था.
- इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गई, जिसके बाद हंगामा हो गया.
- सूचना पर ग्रामीणों ने बछड़े का शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
- गोकशी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
- आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
- एसपी सिटी पंकज कुमार का कहना है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.