आजमगढ़ :लोकसभा चुनाव के शान्तिपूर्वक संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन निष्पक्ष मतगणना कराने की तैयारियों में लगा हुआ है. जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
आजमगढ़: मतगणना की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, ये रहेंगी चुनौतियां - भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव
आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन मतगणना को निष्पक्षता से कराने की तैयारियों में जुट गया है. जिलाधिकारी का कहना है सुरक्षा को देखते हुए हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जानकारी देते जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी.
मतगणना स्थलों पर मोबाइल होगा बैन
- जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
- मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है.
- जिले में धारा 144 लागू है, अगर कोई भी इसका उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतगणना स्थल के आस-पास समर्थकों को भी इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा.
- आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुकाबला भाजपा से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से है, ऐसे में यह सीट और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.