उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में बाजारों में उमड़ी भीड़, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात से लगने वाले लॉकडाउन की खबर आते ही आजमगढ़ में लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है. जिले में दुकानदार दुगने दाम पर सब्जी और फल की बिक्री कर रहे हैं.

यूपी में लॉकडाउन की खबर सुनते ही उमड़ी खरीदारों की भीड़
यूपी में लॉकडाउन की खबर सुनते ही उमड़ी खरीदारों की भीड़

By

Published : Jul 10, 2020, 5:28 PM IST

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त जनपदों में 10 जुलाई रात 10 बजे से 2 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में इस लॉकडाउन से आजमगढ़ के लोग काफी डरे हुए हैं. यही कारण है कि सरकार के लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद से सब्जी और फल के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए सब्जी खरीदने आए सुधीर कुमार का कहना है कि पिछली बार भी जब सरकार ने लॉकडाउन किया था तो 2 दिन की बात कही थी, बाद में बढ़ाते-बढ़ाते 3 महीने का कर दिया था. ऐसे में हम लोग निश्चित रूप से डरे हैं और यही कारण है कि घर की जरूरत की चीजें इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे यदि लॉकडाउन बढ़ता भी है तो समस्याओं का सामना न करना पड़े. लॉकडाउन का भरोसा नहीं है. यही कारण है कि हम लोग सब्जी और किराने के सामान इकट्ठा कर रहे हैं.

सब्जी खरीदने आई प्रभावती देवी का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है, उससे डर लग रहा है इसीलिए आलू-प्याज खरीद रही हूं, जिससे कम से कम कुछ बनाकर घर पर खा सकूं.

उमड़ी खरीदारों की भीड़

इस बारे में सब्जी बेच रहे उमेश कुमार का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से आज सब्जी मंडी में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी है. लोगों को डर सता रहा है कि यदि लॉकडाउन लंबा जाएगा, तो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यही कारण है कि सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्राहक आकर सब्जियां खरीद रहे हैं.

सब्जियां हुईं महंगी

बताते चलें कि शुक्रवार रात 10 बजे से होने वाले लॉकडाउन के कारण सब्जी के बाजार में सब्जियों की कीमत भी काफी बढ़ गई है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग सब्जियां और फल खरीद रहे हैं, जिससे यदि लॉकडाउन बढ़ता भी है तो उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details