उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश.

By

Published : Jul 16, 2019, 3:44 AM IST

आजमगढ़:जिले के सरायमीर इलाके में पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो युवक एक बाइक से गुजर रहे थे. पुलिस ने जैसे ही दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गयाभर्ती.

क्या है पूरी घटना-

  • मामला जिले के सरायमीर इलाके के शेखा नहर पुल का है.
  • पुलिस शेखा नहर पुल पर रूटीन चेकिंग कर रही थी.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
  • बदमाश का नाम अंगद राजभर है, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
  • आरोपी का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

गिरफ्तार अभियुक्त वर्धा का रहने वाला है.अभियुक्त को आजमगढ़ जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. अभियुक्त के ऊपर हत्या, लूट, अपहरण के कई मामले दर्ज हैं .

- त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details