आजमगढ़:मुबारकपुर में अरबिया अनुल इस्लाम नेवादा मदरसे में दो कमेटियों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आजमगढ़: मदरसे में 2 कमेटियों में हुआ विवाद, 24 गिरफ्तार - अरबिया अनुल इस्लाम नेवादा मदरसा आजमगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मदरसे में दो कमेटियों के बीच हुई कहासुनी और सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अरबिया अनुल इस्लाम नेवादा मदरसा में हुआ विवाद.
क्या है पूरा मामला-
- मदरसे में नई और पुरानी कमेटी के बीच कहासुनी और सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
- छात्रों का कहना है कि नई कमेटी ने छुट्टी की घोषणा करके हमे घर जाने के लिए कहा है.
- जब हमने जाने से मना कर दिया तो वह सामान उठाकर फेंकने लगे.
- इस दौरान मदरसे के कई बच्चों को चोटें भी आईं और कई मोबाइल फोन गुम हो गए.
नई कमेटी के लोग सीसीटीवी लगवाना चाह रहे थे, जिसका विरोध पुरानी कमेटी के लोग कर रहे थे. उपद्रव मचाने वाले 24 लोगों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
-मोहम्मद अकमल खान, सीओ