आजमगढ़ :लोकसभा चुनाव में मतदाता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तमाम बड़े नेता जनसभाओं को संबोधित कर रहे है. वहीं, आजमगढ़ में सभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रह गईं.
आजमगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जनसभा में नही पहुंचे लोग, खाली रहीं कुर्सियां - lok sabha elections 2019
आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की जनसभा में कुर्सियां खाली रहीं. इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
अपने घोषित प्रत्याशी की जीत के लिए पार्टी के बड़े नेता जुट गए है और वह लगातार उनके लिए जनसभा कर रहे है. वहीं, लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं, सभास्थल पर कुर्सियां खाली रह गईं. इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
दरअसल, युवाओं का वोट अपनी तरफ करने के लिए बीजेपी की ओर से विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय दो घंटे की देरी से पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर इतनी भीड़ नही थी, जितने का दावा मंच से किया जा रहा था. वहीं, जब कार्यक्रम के बाद सांसद नीलम सोनकर से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात करना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया.