आजमगढ़:नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद लगातार प्रदेश के कई जनपदों में हो रही हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इसी क्रम मे रविवार को गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की जा रही है.
गोरखपुर से शुरू होगी रैली
- गोरखपुर में आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक रैली की तैयारियों के संदर्भ में भाजपा के क्षेत्रिय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम आजमगढ़ पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जो बिल पास हुआ है, उसी की जागरूकता के लिये यह रैली आयोजित की जा रही है.
- इस रैली में शामिल होने आजमगढ़ से 10 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. जनपद के लोगों को जाने के लिये 100 बस और 1 हजार छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है.