उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा ने अपने साथ 120 लोगों का कराया रक्तदान

आजमगढ़ जिले में भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने सराहनीय पहल की है. उन्होंने 120 लोगों से रक्तदान करवाया और खुद भी रक्तदान किया.

भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा की सराहनीय पहल
भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा की सराहनीय पहल

By

Published : May 23, 2020, 9:57 PM IST

आजमगढ़: पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण जिले के ब्लड बैंक में खून की भी कमी हो गई थी. ऐसे में भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने सराहनीय पहल करते हुए स्वयं रक्तदान कर 120 लोगों से रक्तदान करवाया. इससे जनपद के ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता हो सके.

जनपद के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी होने की बात की जानकारी जब भाजपा के नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू को हुई तो उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप अपने घर पर ही लगाने का निर्णय लिया. खास बात यह रही कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरीके से पालन किया गया. इस ब्लड डोनेशन कैंप में जितने भी लोग आए थे सभी को अलग-अलग पारियों में बुलाया गया था.

रक्त की कमी से न मरने पाए एक भी व्यक्ति
इसका मुख्य मकसद यह है कि जब पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है ऐसे में जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह से रक्त की कमी ना होने पाए और जनपद के ब्लड बैंक में यह रक्त सुरक्षित रखा जा सके.

अखिलेश मिश्रा का कहना है कि निश्चित रूप से पूरा विश्व दैवीय आपदा से जूझ रहा है ऐसे में हम लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि दैवीय आपदा में कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से ना मरने पाए. इसीलिए हम लोगों ने सामूहिक रक्तदान का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details