उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब युवक अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था.

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Oct 17, 2019, 2:23 AM IST

आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी 35 वर्षीय कलीम पुत्र हकीक की दो व्यक्तियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मामले के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का है.
  • गांव निवासी 35 वर्षीय कलीम को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी.
  • इस घटना में कलीम की मौके पर ही मौत हो गई.
  • सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया.
  • पुलिस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
  • कलीम के पिता हकीक ने अपने तीन भतीजे जाहिद, लल्लू और मोहिद पर हत्या का आरोप लगाया है.
  • इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- क्या है अयोध्या टाइटल सूट विवाद, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला

कलीम जब अपनी दुकान पर बैठा था, उसी समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक से आकर उस पर हमला कर दिया. इससे कलीम की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया यह मामला जमीनी रंजिश का लग रहा है. परिजनों की तहरीर पर विवेचना के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज कुमार पांडे, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details