आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी 35 वर्षीय कलीम पुत्र हकीक की दो व्यक्तियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
- मामला जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का है.
- गांव निवासी 35 वर्षीय कलीम को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी.
- इस घटना में कलीम की मौके पर ही मौत हो गई.
- सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया.
- पुलिस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
- कलीम के पिता हकीक ने अपने तीन भतीजे जाहिद, लल्लू और मोहिद पर हत्या का आरोप लगाया है.
- इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.