उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ के फागू बने बिहार के नए राज्यपाल, बेटे ने कही ये बात - उत्तर प्रदेश समाचार

फागू चौहान को बिहार के नए राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ईटीवी भारत ने फागू चौहान के बेटे से खास बातचीत की.

फागू चौहान के बेटे की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

By

Published : Jul 20, 2019, 7:09 PM IST

आजमगढ़:जनपद के शेखपुरा के रहने वाले फागू चौहान को शनिवार को बिहार का राज्यपाल बनाया गया. फागू चौहान प्रदेश सरकार में 3 बार मंत्री और 6 बार विधायक रह चुके हैं. शनिवार को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनके घर परिवार में खुशी का माहौल है.

फागू चौहान बने बिहार के राज्यपाल.

ईटीवी भारत से बातचीत में बोले फागू चौहान के बेटे

  • फागू चौहान के बेटे उमेश चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से पिताजी को आज बिहार का राज्यपाल बनाया गया है, हमें बहुत खुशी हो रही है.
  • उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पिताजी को राज्यपाल बनाया है हम चाहते हैं कि वह उस पर खरे उतरें.
  • उमेश चौहान का कहना है कि हमारे पिताजी 1984 से जब से राजनीति में आए हैं, तब से जमीन से जुड़े रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि पिताजी जितनी विनम्रता और सरलता से लोगों से मिलते हैं, यही आदत उनको सभी लोगों से अलग करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details