उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय - आजमगढ़ सीएमओ

आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में एक अलग वार्ड बनाया गया है, जहां पर इससे संक्रमित रोगी को रखा जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा.

etv bharat
जानकारी देते सीएमओ.

By

Published : Feb 8, 2020, 10:57 PM IST

आजमगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में एक अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां पर इस बीमारी के संक्रमण से आने वाले लोगों को रखा जाएगा.

सीएमओ ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके. मिश्रा का कहना है कि आजमगढ़ में चीन से आने वाले 13 लोग लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, जो चीन से आए हैं. इनकी सूची मंडलीय चिकित्सालय में मंगा ली गई है और इसके लिए आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में 5 बेड का एक वार्ड भी बना दिया गया है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाया गया वार्ड.

चीन से 13 लोग पहुंचे आजमगढ़
उन्होंने बताया कि यहां पर इस बीमारी से संक्रमित होने वाले मरीजों को रखा जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए डॉ. मनीष शाह और बाबू श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, जो चीन से आने वाले 13 लोगों के घर-घर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वह अपने घरों पर ही रहें. उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों से कम मिलें-जुलें जिससे संक्रमण का खतरा न हो.

कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या
सीएमओ का कहना है कि जनपद में इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. कोरोना वायरस को लेकर भारत ही नहीं पूरा विश्व गंभीर है. ऐसे में आजमगढ़ जनपद के स्वास्थ्य अधिकारी इस संक्रमण को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड बनाने के साथ ही नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया है, जो चीन से आने वाले लोगों पर अपनी नजर रख रहे हैं. उनके घर पहुंचकर उन्हें लोगों से न मिलने-जुलने की सलाह दे रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़ पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल, पुलिसिया कार्रवाई को बताया एकतरफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details