आजमगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में एक अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां पर इस बीमारी के संक्रमण से आने वाले लोगों को रखा जाएगा.
सीएमओ ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके. मिश्रा का कहना है कि आजमगढ़ में चीन से आने वाले 13 लोग लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, जो चीन से आए हैं. इनकी सूची मंडलीय चिकित्सालय में मंगा ली गई है और इसके लिए आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में 5 बेड का एक वार्ड भी बना दिया गया है.
चीन से 13 लोग पहुंचे आजमगढ़
उन्होंने बताया कि यहां पर इस बीमारी से संक्रमित होने वाले मरीजों को रखा जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए डॉ. मनीष शाह और बाबू श्रीवास्तव को नोडल ऑफिसर बनाया गया है, जो चीन से आने वाले 13 लोगों के घर-घर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वह अपने घरों पर ही रहें. उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों से कम मिलें-जुलें जिससे संक्रमण का खतरा न हो.