उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गाय के पीछे भाग रहे हैं, कहां से सुधरेगी शिक्षा व्यवस्थाः अखिलेश यादव - अखिलेश यादव

यूपी के आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्री और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिक्षा की जगह गायों के पीछे भाग रहे हैं.

Etv bharat
अखिलेश.

By

Published : Jan 30, 2020, 12:11 PM IST

आजमगढ़: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फूलपुर के आंधीपुर गांव में दिवंगत पूर्व सांसद राकृष्ण यादव के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करने के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के मंत्री कहते है कि शिक्षा से रास्ता ही बिगड़ता जाता है. इसलिए आज मुख्यमंत्री भी ऐसे बन गये हैं, जिनका प्रिय कार्य गाय बचाने का है.

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज.

अखिलेश यादव ने मीडिया से की बातचीत
शोक संवेदन प्रकट करने के बाद मीडियाकर्मीयों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलश यादव ने जेल मंत्री जय कुमार जैकी के बयान पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के संस्थापक एओ ह्युम ने कहा था कि शिक्षा बहुत जरूरी है. आज के मंत्री कह रहे हैं कि शिक्षा से रास्ता ही बिगड़ जाता है. इसलिए हमारे मुख्यमंत्री ऐसे बन गये हैं, जो शिक्षा की जगह गायों के पीछे भाग रहे है. उन्होने इंजीनियरों को सांड पकड़ने के लिए लगा दिया है. हमारे मुख्यमंत्री सांड बचा रहे हैं, तो उनके मंत्रियों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

राज्य मंत्री रघुराम सिंह के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे हिन्दुतान के निवासी है. अगर हम कागज नहीं दिखायेगें तो मंत्री क्या कर लेगें. बीजेपी वालों से बच कर रहें. उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने के लिए इस तरह की बयानबाजी हो रही है.

भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में अपनी समस्याओं को देखकर मतदाता मतदान करें. उन्होंने कहा भाजपा ने काम नहीं किया. समाजवादियों की ही योजनाओं के नाम को बदल दिया. हमने दो वर्ष में हाइवे तैयार कर दिया था. आज तीन साल बीत जाने के बाद भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अधूरा पड़ा है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार हमारी है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएए और एनआरसी को लेकर भी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इससे पुलिस के जवान भी परेशान हैं. पुलिस वालों के परिजनों से भी नागरिकता मांगी जा रही है. इस कानून के लिए गांव की गरीब जनता आवश्यक कागजात कहां से लायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details