उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय में हुई योग प्रतियोगिता, अश्विनी और कोमल बने विजेता - yoga competition organized in awadh university

अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में 16वीं अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्रा वर्ग में योग प्रतियोगिता हुई. कुलपति और कर्मचारी वर्ग में म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया गया. यह खेल स्टूडेंट पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन के एमिनिटी सेंटर में हुआ.

स्वस्थ शरीर से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है
स्वस्थ शरीर से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

By

Published : Feb 4, 2021, 1:48 PM IST

अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के आवासीय परिसर में 16वीं अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी बुधवार को छात्र-छात्रा वर्ग में योग प्रतियोगिता हुई. योग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अश्विनी कुमार पहले और दीपेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे.

स्वस्थ शरीर से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

योग प्रतियोगिता के महिला वर्ग की कठिन स्पर्धा में कोमल सिंह को पहला और दीपशिखा को दूसरा स्थान मिला. इस प्रतियोगिता के पूर्व मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसएस मिश्र ने सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त किया.

स्वस्थ शरीर से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

प्रो. एसएस मिश्र ने कहा कि आज की शिक्षा में खेल और योग आवश्यक है. स्वस्थ शरीर से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. योग प्रतियोगिता के निर्णायकों में अनुराग सोनी, गायत्री वर्मा, देवेंद्र कुमार वर्मा और आलोक तिवारी शामिल थे.

म्यूजिकल चेयर का हुआ आयोजन

कुलपति और कर्मचारी वर्ग में म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन स्टूडेंट पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन के एमिनिटी सेंटर में हुआ. इसके मुख्य अतिथि प्रो. फारुख जमाल ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया. पुरुष वर्ग में कर्मचारी वर्ग में संतोष कुमार मौर्य विजेता बने. कुलपति ब्रिगेड से ओमेश कुमार पंडित को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड की प्रो. नीलम पाठक ने पहला और कर्मचारी वर्ग से कृतिका निषाद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

टेबल-टेनिस खेल में शारिरिक शिक्षा के छात्रों का दबदबा

उदघाटन सत्र में टेबल-टेनिस के खेल में शारिरिक शिक्षा के छात्रों का दबदबा रहा. इस दौरान सुजीत कुमार पहले स्थान पर रहे. बाल कृष्ण यादव दूसरे और आशुतोष तिवारी तीसरे स्थान रहे. महिला वर्ग में शिखा पाल प्रथम, रेहाना बानो दूसरे और स्वाति खरे तीसरे स्थान पर रहीं. इस अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, आनंद मौर्य, रंजीत मौर्य, अक्षय अग्रहरि, शिवेंद्र प्रताप सिंह, कुमार मंगलम सिंह, अभिलाषा सिंह, सिंपल, अपर्णा, कन्हैया, रजत आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details