अयोध्या:जनपद के अमानीगंज के खंडासा थाना क्षेत्र के कलुवामऊ गांव में गुरुवार की शाम एक कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जहां मलबे के नीचे महिला और दो बच्चे दब गए. चीख-पुकार सुनकर आनन-फानन में ग्रामीणों ने महिला व बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और निजी वाहन से सीएससी मिल्कीपुर ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल दोनों बच्चों का उपचार चल रहा है.
मलबे में कुसुम पत्नी धर्मेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष व वैष्णवी पुत्री जितेंद्र कुमार उम्र 5 वर्ष और अंश पुत्र धर्मेंद्र उम्र 6 वर्ष दब गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला और सीएचसी मिल्कीपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
खाना बनाने की चल रही थी तैयारी
स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शाम लगभग 7:00 बजे कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसके मलबे में कुसुम पत्नी धर्मेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष व वैष्णवी पुत्री जितेंद्र कुमार उम्र 5 वर्ष तथा अंश पुत्र धर्मेंद्र उम्र 6 वर्ष मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला और निजी वाहन से सीएचसी मिल्कीपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल दोनों बच्चों का उपचार चल रहा है.
घटना के बाद तहसीलदार मिल्कीपुर पल्लवी सिंह ने बताया कि दीवार की गिरने की घटना में घायल महिला की मौत हो गई है. परिवार को जो जरूरी सहूलियत है. वह दी जा रही है. घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है.
इसे भी पढें-सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, छह की मौत, तीन लापता