उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन बना रहे लोगों का वीडियो वायरल, संतों में आक्रोश - सरयू नदी किनारे नॉनवेज भोजन का वीडियो वायरल

अयोध्या में सरयू नदी के किनारे कुछ लोगों के मांसाहारी भोजन बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे संतों और आम लोगों में नाराजगी है. इन लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.

सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन
सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन

By

Published : Aug 31, 2022, 9:58 AM IST

अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के सरयू तट पर एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग बहुत नाराज हैं. यही नहीं ये लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, मंगलवार रात समाजसेवी रितेश दास को जानकारी मिली कि नदी के किनारे कुछ लोग मांसाहारी भोजन बना रहे हैं. इसके बाद कुछ संतों के साथ जब समाजसेवी रितेश दास सरयू नदी के किनारे स्थित रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास पहुंचे तो देखा कि नदी के किनारे सीढ़ियों पर कुछ लोग मांसाहारी भोजन बना रहे थे. यह देखकर संतों का पारा चढ़ गया और उन्होंने मांसाहारी भोजन बना रहे लोगों को खरी-खोटी सुनाई.

आपको बता दें कि इससे पूर्व प्रयाग में भी संगम तट के पास मांसाहारी भोजन बनाने की घटना सामने आई थी. इस पर संत और धर्माचार्यों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की थी. वहीं, अब अयोध्या के सरयू तट के किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों द्वारा मांसाहारी भोजन बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया.

सरयू नदी के किनारे मांसाहारी भोजन बनाने का वीडियो वायरल.

यह भी पढ़ें:चैंबर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को वकीलों ने कचहरी परिसर में धुना

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग नाराजगी भरे कमेंट कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल संतों ने इस मामले में पुलिस से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details