उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: कचहरी में दिल दहला देने वाला धमाका, मनाई गई 13वीं बरसी - ayodhya latest news

23 नवंबर 2007 का दिन जब दोपहर कचहरी में सब आम दिनों की तरह काम काज चल रहा था. अयोध्या में दो स्थानों पर एक के बाद एक बम घमाके हुए. हादसे में लगभग 36 लोग घायल हुए और दो लोगों की मौत हो गई थी.

अयोध्या:कचहरी में दिल दहला देने वाला धमाका, 13वीं बरसी बनाई गई

By

Published : Nov 23, 2019, 11:35 PM IST

अयोध्या:कचहरी सीरियल ब्लास्ट हादसे को आज भी याद करने पर अयोध्या वासियों का दिल दहल जाता है. इस आतंकवादी हमले में एटीएस ने चार लोगों को अभियुक्त बनाया था, जिन पर वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी और फैजाबाद के कचहरी में योजनाबद्ध तरीके से बम ब्लास्ट किए जाने का आरोप था.

एटीएस की आगे की जांच में ये पता लगा कि वली उल्लाह नाम का एक आतंकवादी ने कचहरी में हमले और देश में इस्लामी राज कायम करने के लिए यह योजना बनाई थी. सबसे ज्यादा नुकसान अगर हुआ तो फैजाबाद कचहरी को हुआ मृतकों में एक वरिष्ठ अधिवक्ता राधिका प्रसाद त्रिपाठी और स्टांप अंडर ओम प्रकाश पांडेय शामिल थे.

जानकारी देते अधिवक्ता.
वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघम के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि साइकिल का हैंडल करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर गिरा. इसके बाद कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई, लोग बेतहाशा भाग रहे थे. चारों तरफ एक अजीब सा माहौल हो गया था. इस दौरान अधिवक्ताओं ने काफी धैर्य रखा और मौके पर आम लोगों को समझा-बुझा कर शांत भी कराया. लेकिन लोगों में डर बैठ गया था मानो कि ये उनका आखरी दिन हो.

प्रशासन किसी भी चीज के लिए तैयार नहीं था और होता भी कैसे किसी को कहां पता था कि 23 नवंबर की तारीख उन्हें एसा जख़्म देगी जो अयोध्या के लोगकभी नहीं भूल पाएंगे. हादसे के बाद कचहरी परिसर के बरामदा नंबर 4 को अब शहीद स्मारक का रूप दे दिया गया है. हर वर्ष 23 नवंबर के दिन ब्लास्ट में मृतक राधिका प्रसाद त्रिपाठी को शहीद के रूप में याद किया जाता है. उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित कि जाती है. इस पूरे मामले पर कोर्ट का निर्णय दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक आ सकता है, जिसका अयोध्या वासीयों को बेसब्री से इंतजार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details