उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर मैंने कभी अध्यादेश लाने की बात नहीं कही: सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी सरकार से अध्यादेश लाकर मंदिर बनाने की बात नहीं कही.

By

Published : Sep 14, 2019, 8:27 PM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी.

अयोध्या:भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान राम मंदिर पर बोलते हुए का कहा कि सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. उसमें भी साफ तौर पर यही कहा गया है कि बहुसंख्यक लोगों की आस्था महत्वपूर्ण है.

मीडिया से बातचीत करते सुब्रमण्यम स्वामी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल ही हम सरकार की जमीन पर काम शुरू कर सकते थे, लेकिन सरकार उदारवादी है. उन्होंने कहा मेरा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा और जल्द ही आएगा.

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक तरफ जहां केंद्र सरकार को उदारवादी बताते हुए मंदिर मामले को ढील देने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सरकार की पैरवी करते हुए यह बात भी कही कि मैंने कभी भी सरकार से अध्यादेश लाकर मंदिर बनाने की बात नहीं कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details