अयोध्या: अयोध्या-प्रयाग हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना में एक थानाध्यक्ष और एक दारोगा की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे दो घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया.
अयोध्या-प्रयाग हाईवे पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दारोगा और एसआई की मौत - अयोध्या-प्रयाग हाईवे
अयोध्या-प्रयाग हाईवे पर शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया. दुर्घटना में एक थानाध्यक्ष और दारोगा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
सड़क हादसे में दारोगा-एसआई की मौत.
सिद्धार्थनगर में तैनात थे थानाध्यक्ष और दारोगा
- कूरेभार थाना क्षेत्र के जमौली गांव के समीप सुबह 5 बजे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
- हादसे में थानाध्यक्ष राजकुमार और उपनिरीक्षक नित्यानंद घायल हो गए.
- उन्हें गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- वहीं कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
- थानाध्यक्ष राजकुमार और दारोगा नित्यानंद सिद्धार्थनगर जिले के चील्हपुर में तैनात थे.
सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ. घटना में कार में सवार थानाध्यक्ष और एक उपनिरीक्षक की हालत गंभीर हो गई. उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह दोनों पुलिसकर्मी सिद्धार्थनगर जिले के हैं.
-श्याम देव, क्षेत्राधिकारी नगर