अयोध्याः भगवान श्रीराम की अचल मूर्ति के लिए पत्थरों का तलाश अभी भी चल ही रही है. रामलला के भव्य मंदिर में उनके 5 फुट के बाल्यवस्था की मूर्ति लगाई जानी है. बीते दिनों मां जानकी की जन्म स्थली नेपाल से दो विशालकाय देव शिला राम नगरी लाई गई थी. इसके बाद कर्नाटक के मैसूर से दो शिलाएं अयोध्या लाई गई और अब राजस्थान से 3 शिलाएं अयोध्या पहुंची हैं. इनका सैंपल मूर्तिकला के विशेषज्ञों ने लिया है. भगवान की मूर्ति के निर्माण के पत्थरों पर रिसर्च किया जा रहा है. रामलला के बाल्यकाल की मूर्ति के लिए सबसे उच्च गुणवत्ता वाले पत्थर की तलाश है. जिससे की मूर्ति की खूबसूरती और मजबूती मंदिर की आयु के अनुरूप बनी रहे.
दक्षिण भारत से भी आ रही है शिलाःट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दक्षिण भारत से भी एक शिला भगवान रामलला के अचल मूर्ति के लिए मंगाई जा रही है. इनमें सबसे उच्च गुणवत्ता वाली शिलाखंड को भगवान राम के अचल मूर्ति के लिए मूर्तिकला विशेषज्ञ चयनित करेंगे. सोमवार को राजस्थान से लायी गई शिला खंड से मूर्तिकला के विशेषज्ञों ने सैंपल लिया है. अब तक आयी सभी जगहों की शिलाओं पर रिसर्च किया जा रहा है.