अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए अयोध्या सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के पहले दिन अभी मंदिर निर्माण की अब तक की प्रगति और आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई.
जानकारी देते श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समीक्षा बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र के अलावा कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे. प्रोजेक्ट मैपिंग के जरिए तकनीकी विशेषज्ञों ने निर्माण कार्य के बारे में बैठक में मौजूद सभी सदस्यों जानकारी दी. आगे होने वाले निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता पर भी विचार विमर्श किया गया. मंगलवार को भी ट्रस्ट की बैठक होगी.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में भविष्य की योजनाओं पर गहन चर्चा की गई. सभी विषयों पर ट्रस्ट के सदस्यों ने कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया. आगे की कार्य योजना में 70 एकड़ में लैंडस्केप और प्लांटेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी
इसके अतिरिक्त सामग्री की सप्लाई से लेकर निर्माण की गुणवत्ता पर भी गहन चर्चा की गयी. मंगलवार की बैठक में कई और विषयों पर भी चर्चा होनी बाकी है. वहीं अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय के निर्माण के सवाल पर चंपत राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसलिए व्यवस्था के संचालन के लिए कार्यालय की आवश्यकता है. रामकोट क्षेत्र में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण शुरू हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप