उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकबाल अंसारी के प्रस्ताव पर विचार करे सरकार: सतेंद्र दास

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने इकबाल अंसारी के बयान को अच्छा बताया है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इकबाल अंसारी के बयान का स्वागत किया है.

Etv Bharat
सतेंद्र दास.

By

Published : Jan 17, 2020, 6:02 PM IST

अयोध्या: बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के बयान का संतों और विश्व हिंदू परिषद ने स्वागत किया है. इकबाल अंसारी ने केंद्र सरकार से एक दिन पहले ही मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदत मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि जल्दी ही प्रदान की जाए. इकबाल अंसारी की इच्छा है कि 5 एकड़ भूमि में आबादी के अनुसार एक मस्जिद का निर्माण हो. साथ ही शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल का निर्माण किया जाए.

जानकारी देते सतेंद्र दास.

इकबाल अंसारी के फैसले का स्वागत
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने इकबाल अंसारी के बयान को अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को सरकार जल्दी भूमि उपलब्ध कराये. इकबाल अंसारी का नया फार्मूला मस्जिद के साथ अस्पताल और स्कूल की मांग अच्छी है. इससे शिक्षा का प्रसार होगा और महिलाओं को अच्छी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध होगी.

विश्व हिंदू परिषद ने भी इकबाल अंसारी के बयान का स्वागत किया है. विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी का अभिवादन है. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समाज को मस्जिद के लिए पांच एकड़ भूमि देने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं दिया है. इकबाल अंसारी की मस्जिद के साथ स्कूल और अस्पताल की मांग उचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details