उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः सेल्फी प्वाइंट बना सरयू घाट, हर तरफ योगी के रामराज्य की धूम - अयोध्या में दीपोत्सव के रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव के रिकॉर्ड बनने के बाद भी लोगों में इसकी सजावट को लेकर काफी उत्साह और आंखों में चमक बनीं हुई है. लोगों का लगातार आना, सरयू नदी में दीप दान करना और सबसे महत्वपूर्ण सेल्फी लेने का मन बना हुआ है.

सेल्फी प्वाइंट बना सरयू घाट, हर तरफ योगी के रामराज्य की धूम.

By

Published : Oct 28, 2019, 11:53 PM IST

अयोध्याः दीपोत्सव के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने का बाद भी राम की पैड़ी पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. आइए देखते हैं कि लोगों का इस दीपोत्सव को लेकर क्या कहना है. लोगों के मन में क्या विचार आ रहें यहां की भव्यता को देखकर.

सेल्फी प्वाइंट बना सरयू घाट, हर तरफ योगी के रामराज्य की धूम.
आजमगढ़ से आई दीपा सिंह कहती हैं कि, वे हर साल यहां आती हैं, लेकिन इस बार अयोध्या को ज्यादा बेहतर ढंग से सजाया गया है. इससे निश्चित तौर पर लोग यहां आना और भी ज्यादा पसंद करेंगे.

पढे़ंः-अयोध्या में इंडोनेशिया की रामलीला का मंचन, राम नगरी को निहार गदगद हुए विदेशी कलाकार

अयोध्या में रहकर स्नातक करने वाले अभिषेक सिंह कहते हैं, यहां की सजावट से बहुत अच्छा लगता है, दिव्यता का अनुभव होता है.

वहीं बाहर रहकर नौकरी करने वाले बताते हैं, कि अयोध्या के निवासी होने पर आज गर्व होता है. हमें अब अपनी पहचान अयोध्या निवासी बताने में अच्छा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details