अयोध्याः दीपोत्सव के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने का बाद भी राम की पैड़ी पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. आइए देखते हैं कि लोगों का इस दीपोत्सव को लेकर क्या कहना है. लोगों के मन में क्या विचार आ रहें यहां की भव्यता को देखकर.
अयोध्याः सेल्फी प्वाइंट बना सरयू घाट, हर तरफ योगी के रामराज्य की धूम - अयोध्या में दीपोत्सव के रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव के रिकॉर्ड बनने के बाद भी लोगों में इसकी सजावट को लेकर काफी उत्साह और आंखों में चमक बनीं हुई है. लोगों का लगातार आना, सरयू नदी में दीप दान करना और सबसे महत्वपूर्ण सेल्फी लेने का मन बना हुआ है.
सेल्फी प्वाइंट बना सरयू घाट, हर तरफ योगी के रामराज्य की धूम.
पढे़ंः-अयोध्या में इंडोनेशिया की रामलीला का मंचन, राम नगरी को निहार गदगद हुए विदेशी कलाकार
अयोध्या में रहकर स्नातक करने वाले अभिषेक सिंह कहते हैं, यहां की सजावट से बहुत अच्छा लगता है, दिव्यता का अनुभव होता है.
वहीं बाहर रहकर नौकरी करने वाले बताते हैं, कि अयोध्या के निवासी होने पर आज गर्व होता है. हमें अब अपनी पहचान अयोध्या निवासी बताने में अच्छा लगता है.