अयोध्या: बाबरी विध्वंस मामले में 27 साल के लंबे इंतजार के बाद 30 सितंबर को अब इस मुकदमे में स्पेशल सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस पूरे मामले में कौन अभियुक्त दोषी हैं और कौन निर्दोष.
6 दिसंबर सन 1992 को अयोध्या में विवादित परिसर में गिराए गए ढांचे को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता आरोपी बनाए गए हैं. इनमें यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का नाम मुख्य रूप से शामिल है. इसके अलावा बीजेपी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी, विनय कटियार, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा समेत 32 अन्य लोग आरोपी बनाए गए हैं. इन आरोपियों में एक बड़ा नाम संतोष दुबे का भी है, जो इस समय शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संतोष दुबे ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है, जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उनके कई अन्य साथी बाबरी विध्वंस में शामिल थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को आएगा फैसला