उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया भर की सरकार चलाने वाले भगवान राम टेंट में हैं, ये सोचकर ही आंख भर आती है: साध्वी ऋतंभरा - अयोध्या ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दोपहर बाद कारसेवकपुरम में विश्व हिंदू परिषद ने वकीलों के लिए अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को चलाने वाले आज टेंट में हैं.

साध्वी ऋतंभरा.

By

Published : Nov 23, 2019, 2:57 PM IST

अयोध्या:रामलला का दर्शन करने के बाद साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि रामलला का दर्शन कर मन भाव-विभोर हो गया. सारे संसार की सरकार टेंट में बैठी हुई है. हमारी पीढ़ियां राम मंदिर के लिए 500 सालों तक खपी हैं. आज भव्य मंदिर देखने का हम सबका सौभाग्य मिल रहा है.

अयोध्या पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटीशन पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि मुस्लिम समाज की सहमति है कि राम मंदिर बनाया जा सके, जिससे राष्ट्र में भाईचारा बना रहे. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन पर राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाए जाने पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि वह सभी राम भक्तों को रामलला का ट्रस्टी मानती हैं. बता दें कि साध्वी ऋतंभरा विश्व हिंदू परिषद की ओर से कारसेवकपुरम में आयोजित रामलला अधिवक्ता सम्मान समारोह में शामिल होने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details