अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व श्रीराम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. मोदी सरकार ने एक-एक करके देश की सभी बड़ी समस्याओं का समाधान किया है. अयोध्या विवाद की समाप्ति के बाद राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना एक बड़ी उपलब्धि है. देश में इस प्रकार के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आने की भविष्यवाणी सरयू तट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहले ही कर दी थी.
अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी हुई सच: रामविलास दास वेदांती - रामविलास दास वेदांती का पीएम पर बयान
भाजपा के पूर्व सासंद और संत रामविलास दास वेदांती ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. अटल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही भविष्यवाणी की थी कि कल मैं भी नहीं रहूंगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एक ऐसा नेता आएगा जो देश की सभी समस्याओं का समाधान करेगा.
वेदांती ने कहा कि यही बात अपने अंतिम समय में अशोक सिंघल ने भी कही थी. उन्होंने कहा था कि संतों, राम मंदिर समर्थकों और विश्व हिंदू परिषद का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा. सारी समस्याओं के समाधान के लिए एक दिन कोई ऐसा नेता आएगा जो करोड़ों राम भक्तों की आस्था का मान रखेगा.
पूर्व सांसद ने कहा कि आज अखंड भारत बनाने के लिए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, 35A हटाया गया और तीन तलाक की व्यवस्था समाप्त की गई. पीएम के हाथों पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन संपन्न होने के बाद भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण शुरू हो गया है.