अयोध्या :बीजेपी कार्यकर्ता व राम मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों से आंदोलन चला रहे मुस्लिम समुदाय से जुड़े बबलू खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद बबलू खान ने इसकी पुलिस से शिकायत की है. बीजेपी कार्यकर्ता बबलू खान ने बताया कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके लिए उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बबलू खान ने बताया कि वीडियो कॉल पर उन्हें एके-47 बंदूक और ग्रेनेड दिखाकर धमकाया जा रहा है. उन्होने बताया कि कट्टरपंथी लोग उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं. बबलू खान ने धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बबलू खान ने बताया कि वह और उनका परिवार काफी समय से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं.