अयोध्याः श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र मंगलवार की शाम रामनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले रामलला और बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. नृपेंद्र मिश्र 14, 15 और 16 जुलाई को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों और राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था L&T के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) द्वारा जमीन खरीदने के मामले को लेकर उठे विवाद के बाद पहली बार नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं. 14 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नृपेंद्र मिश्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण परिसर में जाकर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा आगे की कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे.
राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्र - Nripendra Mishra will inspect the construction work of Ram temple
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र 3 दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान नृपेंद्र मिश्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
इसे भी पढ़ें-समिति के अध्यक्ष ने राम मंदिर निर्माण का किया निरीक्षण, बैठक में बनाई योजनाएं
बता दें कि इन दिनों राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यस्थल पर बुनियाद डालने के लिए लेयर बनाने का काम चल रहा है. इसी काम की प्रगति देखने के लिए नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं. 14 जुलाई को नृपेंद्र मिश्र राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद अगले 2 दिनों तक सर्किट हाउस में राष्ट्र और कार्यदाई संस्था के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आगे की निर्माण योजना पर मंथन करेंगे. अयोध्या पहुंचकर नृपेंद्र मिश्रा ने सबसे पहले मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जिलाधिकारी अनुज झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे से मुलाकात की.