अयोध्या:भोपाल से राम दर्शन यात्रा बुधवार को अयोध्या पहुंची. इस दौरान दल ने पुष्प माला, नारियल के साथ रामलला को ठंड से बचाने के लिए रजाई अर्पित की. विश्व हिंदू परिषद के संरक्षण में भोपाल से करीब 40 श्रद्धालुओं का एक दल अयोध्या पहुंचा है. दल में आरएसएस व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल है. यह यात्रा पिछले कई वर्षों से भोपाल से अयोध्या पहुंच रही है. दल श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बहुत ही उत्साहित है.
गुरुवार को यह यात्रा काशी के लिए होगी रवाना
राम दर्शन यात्रा चौथी बार अयोध्या आई है और श्रद्धालुओं के दल ने रामलला को रजाई अर्पित की है. यात्रा के अयोध्या के बाद काशी, प्रयागराज, मथुरा व वृन्दावन जाने की योजना है. इसके तहत गुरुवार को यह यात्रा काशी के लिए रवाना होगी.