उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला को ठंड से बचाने के लिए अर्पित की रजाई - ram lala

मध्य प्रदेश के भोपाल से निकली राम दर्शन यात्रा बुधवार को अयोध्या पहुंची. जहां दल ने पुष्प माला, नारियल के साथ रामलला को ठंड से बचाने के लिए रजाई अर्पित की.

रामलला को ठंड से बचाने के लिए अर्पित की रजाई.
रामलला को ठंड से बचाने के लिए अर्पित की रजाई.

By

Published : Dec 24, 2020, 2:40 AM IST

अयोध्या:भोपाल से राम दर्शन यात्रा बुधवार को अयोध्या पहुंची. इस दौरान दल ने पुष्प माला, नारियल के साथ रामलला को ठंड से बचाने के लिए रजाई अर्पित की. विश्व हिंदू परिषद के संरक्षण में भोपाल से करीब 40 श्रद्धालुओं का एक दल अयोध्या पहुंचा है. दल में आरएसएस व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल है. यह यात्रा पिछले कई वर्षों से भोपाल से अयोध्या पहुंच रही है. दल श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बहुत ही उत्साहित है.

गुरुवार को यह यात्रा काशी के लिए होगी रवाना
राम दर्शन यात्रा चौथी बार अयोध्या आई है और श्रद्धालुओं के दल ने रामलला को रजाई अर्पित की है. यात्रा के अयोध्या के बाद काशी, प्रयागराज, मथुरा व वृन्दावन जाने की योजना है. इसके तहत गुरुवार को यह यात्रा काशी के लिए रवाना होगी.

दल के मुखिया संदीप सोनी ने बताया कि कोविड-19 की वजह से वे अपने वाहन से आए हैं. सोनी ने बताया कि रामराज्य आ चुका है. प्रत्येक हिन्दू को रामलला का दर्शन जरूर करना चाहिए.

इस दल ने कारसेवकपुरम व यहां से रामजन्मभूमि तक बहुत भावपूर्ण रामनाम संकीर्तन कर सबका मन मोह लिया. कारसेवकपुरम में यात्रा का स्वागत भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details