उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां तेज, सरयू में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु - जिलाधिकारी अनुज कुमार

अयोध्या जिले में प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. 30 नवंबर को श्रद्धालु सरयू में डुबकी लगाएंगे. कार्तिक पूर्णिमा स्न्नान को लेकर जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र को 26 क्षेत्रों में बांटकर 26 अधिकारियों की तैनाती की है, जिससे स्न्नान को सकुशल संपंन्न कराया जा सके.

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां तेज
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां तेज

By

Published : Nov 28, 2020, 7:51 PM IST

अयोध्या:कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान कोविड प्रोटोकाल/गाइडलाइन का पालन कराते हुए सकुशल एवं सुरक्षा के साथ संपंन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 नवंबर को रामकथा संग्राहलय में बैठक कर अंतिम रूप दिया जाएगा.

वहीं शनिवार को अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी वैभव शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों से मेला क्षेत्र के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के साथ मेले को कोविड-19 प्रोटोकाल, शांति और सुरक्षा के साथ संपंन्न कराने पर चर्चा की. मेलाधिकारी वैभव शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर, सब सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बाहर से आये हुए पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों से मेला क्षेत्र के बारे में फीडबैक प्राप्त किया जाएगा. साथ ही मेले को कोविड-19 प्रोटोकाल, शांति और सुरक्षा के साथ संपंन्न कराने पर चर्चा के साथ उच्चाधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. सभी मजिस्ट्रेट मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव से अपनी ड्यूटी, मजिस्ट्रेट परिचय पत्र, माॅस्क, सैनिटाइजर व अन्य सामाग्री बैठक के पूर्व प्राप्त कर लें.

इन अधिकारियों को किया गया तैनात
वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला में शांति, सुरक्षा एवं कोविड-19 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र को 26 क्षेत्रों में बांटकर 26 अधिकारियों की तैनाती के आदेश निर्गत कर दिये हैं. नयाघाट से लक्ष्मण घाट तक स्वप्निल यादव डिप्टी कलेक्टर, गोलाघाट से झुनकी घाट तक मनोज कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक रूदौली, कच्चा घाट से चैधरी चरण सिंह घाट तक लव कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर, श्रंगार हाट वैरियर से गांधी आश्रम वैरियर तक ज्ञानेन्द्रमणि त्रिपाठी अधिशाषी अभियंता लिप्ट सिंचाई की तैनाती की गई है.

श्रंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक भीड़ नियंत्रण हेतु मनोज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक सोहावल, राम की पैड़ी ढलान पूर्वी व पश्चिम में तैनात अधिशाषी अभियन्ता जल निगम महेन्द्र राम के सहयोगी के रूप में देशराज यादव अपर अभियन्ता राज्य कृषि उत्पादन मंण्डी परिषद, हनुमानगढ़ी प्रवेश सीढ़ी से श्रंगारहाट हनुमानगढ़ी चैराहे से सैमसंग शोरूम हनुमानगढ़ी निकास सड़क तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ज्योति, हनुमानगढ़ी दर्शन व्यवस्था में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, हनुमानगढ़ी पीछे निकास व्यवस्था में जिला पंचायत के वित्त एवं लेखाधिकारी आनन्द सिंह, हनुमानगढ़ी तिराहा निकट सिंह द्वार पर सहायक अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नरेन्द्र चौधरी, कनक भवन मंदिर दर्शन व परिसर व्यवस्था में अपर नगर मजिस्ट्रट डॉ शुभि सिंह सहित अन्य की तैनाती की गई है. सभी अधिकारी की ड्यूटी 29 नवंबर को पूर्वान्ह 09 बजे से 30 नवंबर अथवा भीड़ समाप्ति तक के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है. उपरोक्त के अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट अलग से तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details