उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे दो शार्प शूटर गिरफ्तार - अयोध्या दो शार्प शूटर गिरफ्तार

अयोध्या जिले के पटरंगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे दो शार्प शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि, उन्हें दिनेश द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति की हत्या के लिए 6 लाख की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहा और एक लाख रुपये कैश बरामद किया है.

दो शार्प शूटर गिरफ्तार
दो शार्प शूटर गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 3:51 PM IST

अयोध्या:अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जनपद पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है. जनपद की पटरंगा थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर बदमाश लखनऊ में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार सहित कुछ नकदी और वाहन बरामद किया है.

दो शार्प शूटर गिरफ्तार

एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक 24 सितम्बर की रात करीब 11 बजे चेकिंग के दौरान सीवन वाजिदपुर मोड़ पर पटरंगा पुलिस की टीम ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बघौली निवासी दिनेश द्विवेदी की योजना बना रहे थे. दिनेश लखनऊ में रहते हैं. दोनों आरोपियों ने दिनेश की हत्या के लिए 6 लाख की सुपारी ली थी. दिनेश द्विवेदी की हत्या के लिए इन शूटर्स को किसान नेता देवेंद्र सिंह ने दी थी. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि, अपहरण के एक मामले में दिनेश द्विवेदी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर देवेंद्र सिंह को जेल जाना पड़ा था, जिससे नाराज देवेंद्र सिंह ने दिनेश द्विवेदी की सुपारी दी थी.

पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान सुपारी की एक लाख की नकद रकम बरामद कर ली है. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शुभम वर्मा, पुत्र चेतराम वर्मा निवासी बाराबंकी और उत्तम रावत, पुत्र कृष्ण कुमार रावत निवासी बाराबंकी के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक लाख रुपया नगद, एक मोटरसाइकिल के साथ दिनेश द्विवेदी की दो पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ बरामद हुई है.

इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह है कि हत्या किए जाने वाला और हत्या की सुपारी देने वाला दोनों ही व्यक्ति टिकैतनगर के एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुरानी रंजिश के चलते इस पूरी वारदात की पटकथा लिखी गई थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को खबर मिल गई और पुलिस ने दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. इस उपलब्धि के लिए एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने पुलिस टीम को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details