अयोध्या :जिले में शुक्रवार की दोपहर धर्म नगरी में लखनऊ-गोरखपुर बाईपास पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में सब्जी बेचकर घर लौट रहे पिकअप सवार दो युवकों की मौत हो गई. इसके अलावा 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
चौकी प्रभारी बृज भूषण पाठक के अनुसार पिकअप से चार लोग अयोध्या सब्जी मंडी में परवल बेचकर घर लौट रहे थे. ये लोग बस्ती जा रहे थे. कोतवाली अयोध्या के रायगंज चौकी क्षेत्र के बूथ नंबर चार पर पिकअप आजमगढ़ लोहिया ग्रामीण सेवा की बस से टकरा गई. हादसे में पड़ोसी जनपद बस्ती के रहने वाले जगन्नाथ निषाद और राजेश उर्फ लल्लू निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ही युवक नवीन मंडी से सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे.