उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः समाधि में भी परमहंस दास को इंतजार है सुप्रीम कोर्ट के फैसले का! - परमहंस दास की समाधि

अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाने जा रहा है. परमहंस दास ने अपनी पूरी जिंदगी अयोध्या के लिये गुजार दी. आज उनकी समाधि को भी इस ऐतिहासिक दिन का इंतजार है जब सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद में अपना फैसला सुनाएगा.

परमहंस दास

By

Published : Nov 9, 2019, 8:45 AM IST

अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या भूमि विवाद परअपना फैसला सुनाने जा रहा है. महंत परमहंस दास के समाधि स्थल पर मौजूद पुजारी सरयू दास जी महाराज कहते हैं किश्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की आत्मा को भी आज इस फैसले का बेसब्री से इंतजार होगा. पुजारी सरयू दास के मुताबिक इस वक्त महंत परमहंस दास अपने शारीरिक रूप में नहीं हैं, भौतिक रूप में नहीं हैं, लेकिन देह त्याग के बाद भी उन्हें निश्चित तौर पर फैसले का इंतजार होगा. वे पूरी जिंदगी कहते थे कि वो समाधि ले लेंगे फिर भी अयोध्या से बैकुंठ धाम को तभी जाएंगे जब भगवान श्रीराम का मंदिर देख लेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

समाधि स्थल पर मौजूद पुजारी सरयू दास जी महाराज से उनके बारे में जानकारी की सरयू दास जी महाराज ने कहा कि वह वैदेही थे. उन्हें अपनी चिंता नहीं थी, जैसे महाराजा दशरथ थे. महंत परमहंस दास का सिर्फ एकसपना था कि राम जन्मभूमि में मंदिर बने निर्माण हो और आज वह घड़ी आ गई है. जिसके लिए उन्होंने पूरी जिंदगी तपस्या की और समाधि ली. हम सभी को उसका इंतजार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details