अयोध्या :जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके के नौआकुआं सुचिता गंज मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं महिला का पति इस हादसे में बाल-बाल बच गया. हादसा उस समय हुआ, जब बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी बच्ची सड़क से गुजर रहे थे और अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर फिसल कर गिर गई. बाइक गिरते ही 40 वर्षीय महिला और उसकी ढाई साल की बेटी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति बाईं तरफ गिरने के कारण बच गया.
सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, परिवार में छाया मातम - अयोध्या में सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक सड़क हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार थे और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए. मामला रौनाही इलाके का है.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, चिर्रा जगनपुर के रहने वाले मोहसिन अपनी 40 वर्षीय पत्नी समरीन बानो और ढाई साल की बेटी नूरेन को लेकर सुचिता गंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रौनाही थाना क्षेत्र के सुचितागंज नौआकुआं मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पति-पत्नी बच्ची बाइक से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी, जिसके नीचे समरीन और उसकी बेटी आ गई. इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मोहसिन की जान बच गई.
घटना के पीछे मानवीय चूक आई सामने
घटना के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया. स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया घटना के पीछे की वजह बाइक की तेज रफ्तार और मानवीय चूक बताई जा रही है.