अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' ने अपना लोगो जारी किया है. लोगो के बीचों-बीच भगवान श्रीराम की प्रतीकात्मक तस्वीर है और उनके दोनों तरफ हनुमान जी का चित्र बना हुआ है.
जानकारी देते श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय. हनुमान जयंती के दिन ट्रस्ट ने अपना लोगो जारी किया है. ट्रस्ट का यह लोगो बेहद ही आकर्षक माना जा रहा है. इस लोगो के चारों तरफ सूर्य की किरण ऊर्जा के प्रतीक के तौर पर दिखाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पांच फरवरी को संसद की बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का एलान हुआ था. ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को बुलाई गई थी, जिसमें ट्रस्ट में शामिल सदस्यों के नाम सामने आए थे.
रामलला की छठ पूजा के दिन ट्रस्ट ने जारी किया लोगो
8 अप्रैल यानी आज जब रामलला की छठ पूजा है तो ट्रस्ट ने अपना लोगो जारी किया है. रामलला के छठ पूजा के साथ एक और महत्वपूर्ण उत्सव आज के दिन अयोध्या में मनाया जाता रहा है. यह उत्सव हनुमान जयंती है.
'रामो विग्रहवान धर्मः' है ट्रस्ट की टैगलाइन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी टैगलाइन 'रामो विग्रहवान धर्मः' तय की है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि यह लाइन वैदिक रामायण से ली गई है, जिसका अर्थ है कि 'राम धर्म के प्रतीक स्वरूप हैं'.
ट्रस्ट का लोगो सूर्यवंश का प्रतीक
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो सूर्य के आकृति का है. माना जाता है कि भगवान राम सूर्यवंश के राजा थे, जिसके चलते ट्रस्ट ने लोगो को सूर्य की आकृति दी है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि लोगो को बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल्स की सहायता नहीं ली गई है. इसे लोगों के सुझाव के आधार पर बनाया गया है.
मंदिर के निर्माण में लॉकडाउन बाधा
अयोध्या के संतों ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान राम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण लगाया है. वहीं 4 अप्रैल को होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दिया गया था. फिलहाल ट्रस्ट ने अपने सभी तकनीकी कामों को जारी रखा है. ट्रस्ट का कहना है कि महामारी के संकट के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण नहीं किया जा सकता. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में काम के लिए मजदूरों की समस्या आ रही है. दूसरी ओर ट्रस्ट अपनी तकनीकी कार्यों को एक-एक करके निपटाने में लगा है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के समाप्त होते ही ट्रस्ट मंदिर निर्माण का दूसरा चरण शुरू कर देगा.
इसे भी पढे़ं-कोरोना: अयोध्या की मस्जिदों में जुमे की नमाज स्थगित