अयोध्या: तपस्वी छावनी के महंत जगदगुरु परमहंस आचार्य ने शबनम फांसी मामले में राष्ट्रपति से क्षमा दान करने की मांग की है. परमहंस दास ने कहा कि पहली बार देश में किसी महिला को फांसी होने जा रही है. अपराध अक्षम्य हो, लेकिन उसकी फांसी की सजा माफ किया जाना उचित होगा.
उन्होंने कहा कि वेदों और पुराणों में माता का स्थान पुरुष से ऊपर है. भगवान के नाम से पहले मातृशक्ति का नाम लिया जाता है. हिन्दू धर्माचार्य होने के नाते राष्ट्रपति से अपील करता हूं कि शबनम की दया याचिका को स्वीकार करते हुए फांसी की सजा माफ हो.