उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्तिका सिंह के आरोपों पर इकबाल अंसारी ने कहा, 'अगर कोई सबूत हो तो दिखाएं' - इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के ऊपर इंटरनेशनल शूटर खिलाड़ी वर्तिका सिंह ने जिस तरह से आरोप लगाया. उसके बाद इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इन आरोपों को निराधार बताया.

इकबाल अंसारी

By

Published : Sep 13, 2019, 8:11 PM IST

अयोध्या:इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही. वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी के खिलाफ मीडिया में आकर कहा कि उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की थी. मेरे साथ मिसबिहेव करने लगे गलत बातें बोलने लगे.

इकबाल अंसारी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

इकबाल अंसारी ने भारत को गालियां दी. भारत के कानून को गालियां दी. योगी और मोदी सरकार को गालियां दी और साथ ही यह भी कहा कि हम अयोध्या में पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. वर्तिका सिंह की इस बातों का जवाब देते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि यह देश मेरा है और मैं पूरी तरह से इस देश का नागरिक हूं. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने देश को गालियां दी वह सरासर निराधार हैं झूठ हैं.

ये भी पढ़ेःस्वामी चिन्मयानंद मामला: साढ़े 4 घंटे की पूछताछ के बाद एसआईटी टीम आश्रम से रवाना

इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरे साथ सरकारी सुरक्षा गार्ड मौजूद थे, उनका बयान हो सकता है और इसके बाद भी अगर किसी के पास कोई सबूत है तो मुझे दिखाएं. पुलिस में मामला दर्ज है जांच में सब सामने आ जाएगा. इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वह किसी साजिश का शिकार लगती हैं. अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला है. वह खिलाड़ी हैं और उन्हें झूठ और निराधार बातें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देश हित की बात करता हूं. जांच में सब साफ हो जाएगा. मुझे लगता है वर्तिका सिंह की साजिश का शिकार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details