उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह से झड़प के बाद इकबाल अंसारी की बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह से बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ राम मन्दिर को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस कहासुनी की वजह से कुछ लोगों ने उनके घर में घुस कर उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से मामला शांत हो गया.

इकबाल अंसारी की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Sep 5, 2019, 10:37 AM IST

अयोध्या: एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह से हुई झड़प के बाद बाबरी ढांचे के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया था. उनका कहना है कि कुछ लोग हमें मारने की नियत से आए थे, लेकिन प्रशासन के मौके पर पहुंचने से कोई घटना घटित न हो सकी. इसके बाद ही जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए एक सब इंस्पेक्टर, चार सिपाही और गनर दिया गया है.

इकबाल अंसारी की बढ़ाई गई सुरक्षा.

बढ़ाया गई सुरक्षा

  • इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरा पूरा परिवार भयभीत है.
  • अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह और इकबाल अंसारी के बीच राम मन्दिर को लेकर वाद-विवाद हुआ था.
  • इसकी वजह से कुछ लोग घरों में घुसकर हमला करने की फिराक में थे.
  • उनका कहना है कि वे लोग शायद हमें ही मारने आए थे.

इसे भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय शूटर का इरादा मुझे खत्म करने का था: इकबाल अंसारी

  • मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की वजह से वे लोग घटना को अंजाम देने में असफल हो गए.
  • मामले के एक दिन बाद ही जिला प्रशासन ने इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी है.
  • सुरक्षा के तौर पर सात पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जबकि अभी तक सिर्फ दो सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

इकबाल अंसारी ने अपनी सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना देते ही कार्रवाई शुरू हो गई. अगर कुछ देर पुलिस नहीं आती तो मामला गंभीर हो सकता था. उन्होंने बताया कि सुरक्षा में इस समय तीन गनर और चार सिपाही तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details