अयोध्या: एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह से हुई झड़प के बाद बाबरी ढांचे के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया था. उनका कहना है कि कुछ लोग हमें मारने की नियत से आए थे, लेकिन प्रशासन के मौके पर पहुंचने से कोई घटना घटित न हो सकी. इसके बाद ही जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए एक सब इंस्पेक्टर, चार सिपाही और गनर दिया गया है.
बढ़ाया गई सुरक्षा
- इकबाल अंसारी ने कहा कि मेरा पूरा परिवार भयभीत है.
- अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह और इकबाल अंसारी के बीच राम मन्दिर को लेकर वाद-विवाद हुआ था.
- इसकी वजह से कुछ लोग घरों में घुसकर हमला करने की फिराक में थे.
- उनका कहना है कि वे लोग शायद हमें ही मारने आए थे.