उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबड्डी में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने आईईटी को 25-24 से हराया - institute of physical education defeated iet in kabaddi

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में आयोजित अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के आठवें दिन बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग के कबड्डी खेल में शारीरिक शिक्षा संस्थान के खिलाडियों ने आईईटी संस्थान को 25-24 से हराकर विजय हासिल की.

कबड्डी में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने आईईटी को 25-24 से हराया
कबड्डी में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने आईईटी को 25-24 से हराया

By

Published : Feb 11, 2021, 8:20 PM IST

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में आयोजित अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के आठवें दिन बुधवार को विद्यार्थियों, कुलपति ब्रिगेड, कुलसचिव ब्रिगेड और रजिस्ट्रार ब्रिगेड के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल मिश्र, सदस्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रहे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारंभ किया.

कुल सचिव ब्रिगेड ने किया शानदार प्रदर्शन
कबड्डी खेल प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में कुलसचिव ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कुलपति ब्रिगेड पर अपनी लीड बरकरार रखी. कुलसचिव ब्रिगेड से रामाशीष, आशीष जायसवाल व अमित वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को सफलता दिलाई. वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग के कबड्डी में मुख्य अतिथि एमबीए विभाग के प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर विजयी होने की शुभकामनाएं दी.

कड़े मुकाबले में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने मारी बाजी
वहीं बालक वर्ग के कबड्डी खेल में शारीरिक शिक्षा संस्थान के खिलाडियों ने आईईटी संस्थान को 25-24 से हराकर विजय हासिल की. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कुमार मंगलम सिंह, प्रदीप पाल, नरायण प्रताप ने निभाई. बालिका वर्ग के कबड्डी खेल में शारीरिक शिक्षा संस्थान की टीम फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग को 26-05 से हराकर विजेता बनी.

11 फरवरी को होगा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन
क्रीडा प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को कुलपति ब्रिगेड, रजिस्ट्रार ब्रिगेड और विद्यार्थियों के बीच रस्साकशी खेल का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के दौरान प्रो. अशोक शुक्ल, डाॅ. राना रोहित सिंह, डाॅ. संग्राम सिंह, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. तरुण गंगवार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details