उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू समाज पार्टी ने किया परमहंस दास के अनशन का समर्थन

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर महंत परमहंस दास अयोध्या जिले में अनशन पर बैठे हैं. वहीं हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने उनसे मुलाकात कर उनका समर्थन किया है.

By

Published : Oct 15, 2020, 7:55 PM IST

किरण कमलेश तिवारी ने महंत परमहंस दास से की मुलाकात.
किरण कमलेश तिवारी ने महंत परमहंस दास से की मुलाकात.

अयोध्या: तपस्वी जी की छावनी में अनशन पर बैठे परमहंस दास की मांग का हिंदू समाज पार्टी ने समर्थन किया है. हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने अनशन से जबरन उठाने के प्रयास पर प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से अगर परमहंस दास को जोर जबरदस्ती करके अनशन तोड़ने पर मजबूर किया जाता है तो हिंदू समाज पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन करने को मजबूर होगी.

किरण कमलेश तिवारी ने महंत परमहंस दास से की मुलाकात.

रामनगरी की प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर व संत परमहंस दास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. उनके अनशन का गुरुवार को चौथा दिन है. 12 अक्टूबर से उनका अनशन शुरू है. अनशन के चौथे दिन बृहस्पतिवार को हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण तिवारी उनके समर्थन में अयोध्या पहुंचीं. उनके साथ हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

सहादतगंज हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात उनका काफिला अयोध्या की प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी पहुंचा. जहां हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर अनशन पर बैठे परमहंस दास से हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण तिवारी ने मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद किरण तिवारी ने हिंदू समाज पार्टी की ओर से उनकी मांग को भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी परमहंस दास की मांग का पूरा समर्थन करती है. अगर स्थानीय प्रशासन उनकी अनशन को तुड़वाने को लेकर जोर जबरदस्ती करता है, तो हिंदू समाज पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होगी.

वहीं परमहंस दास ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग सिर्फ उनकी मांग नहीं, देश के हिंदू समाज की मांग है. देश की आजादी के बाद भारत का विभाजन भी धर्म के आधार पर हुआ था. पाकिस्तान बनने के बाद भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए था, जो कि अब तक नहीं हुआ. शासन को अब इस विषय पर विचार करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details