उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दादा ने मासूम बच्ची को पीट-पीटकर मार डाला - अयोध्या रुदौली में हत्या

यूपी के अयोध्या में एक 3 साल की मासूम बच्ची के दादा ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मासूम की निर्मम हत्या.

By

Published : Sep 9, 2020, 8:06 PM IST

अयोध्या: जिले के रुदौली इलाके में एक अमानवीय घटना सामने आई है. इलाके में एक 3 साल की मासूम बच्ची के दादा ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. वारदात के पीछे दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप सगे दादा और दो चाचा पर लगा है. आरोपियों ने पहले मासूम बच्ची की मां की पिटाई की. उसके बाद मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी. बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृत बच्ची का पिता महाराष्ट्र में नौकरी करता है.

अयोध्या जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. घटना ग्राम मीनापुर फगौली कोतवाली रुदौली इलाके की है, जहां केशवराम वर्मा और उसके दो बेटों अतुल वर्मा और अनु वर्मा ने दहेज के लिए घर के सबसे बड़े बेटे की पत्नी की पिटाई की. उसके बाद उसके 3 साल की मासूम बच्ची को भी पीटा और उसे पटक दिया, जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी के ऊपर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details