अयोध्या: योगी सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व वन राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने टिप्पणी करते हुए जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ अत्याचार और क्राइम बढ़ा है.
प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर पूर्व की सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान तेज नारायण पांडेय ने कहा है कि योगी सरकार का 3 साल का कार्यकाल नाकामियों से भरा हुआ है. किसानों की फसलों को खुले में घूम रहे पशु चर रहे हैं, जिससे किसान भय में हैं. किसानों की आय दुगुना करने के वादे के साथ आई सरकार ने किसानों को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है.