आस्था और आध्यात्म के साथ अब फैशन की दुनिया में भी होगा अयोध्या का नाम - फैशन की दुनिया में भी होगा अयोध्या का नाम
अब आस्था और आध्यात्म के साथ फैशन की दुनिया में भी धार्मिक नगरी अयोध्या की पहचान बनेगी. इसके लिए एक बड़ा फैशन शो धर्म नगरी अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन 22 जनवरी से शुरू होगा.
अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली के रूप में पूरी दुनिया में जाने पहचाने जाने वाली अयोध्या किसी नई पहचान की मोहताज नहीं है. अयोध्या में मौजूद करीब 6000 छोटे बड़े मंदिर इस पौराणिक शहर को एक अलग पहचान देते हैं. लेकिन बदलते सामाजिक परिवेश के साथ अब इस आध्यात्मिक शहर को एक नई पहचान देने की कोशिश की जा रही है. अब आस्था और आध्यात्म के साथ फैशन की दुनिया में भी धार्मिक नगरी अयोध्या की पहचान बनेगी. इसके लिए एक बड़ा फैशन शो धर्म नगरी अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन 22 जनवरी से शुरू होगा.
चार राउंड में होगा फैशन शो, कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
फैशन शो की आयोजक गुड्डू रूपानी ने बताया कि मिस्टर मिस एंड मिसेज उत्तर प्रदेश एरा सीजन वन का आयोजन 22 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोध्या के एक रिसॉर्ट में होगा. उन्होंने बताया कि यह एक राष्ट्रीय स्तर का फैशन शो होगा, जिसमें देशभर से आने वाले प्रतियोगी अपना हुनर दिखाएंगे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हिमांशी खुराना होंगी. फाइनल में एमटीवी के सागर आनंद शामिल होंगे. फैशन शो चार राउंड में होगा. इसके अलावा एक अवॉर्ड नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा.