उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: गांव वालों ने दौड़ाया, खंभे से टकराकर विक्षिप्त महिला की मौत - महिला की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक विक्षिप्त महिला को गांव वालों ने दौड़ा लिया. भागते समय महिला तेजी से खंभे से टकरा गई और गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई.

भीड़ के दौड़ाने पर खम्भे से टकरा कर विक्षिप्त महिला की मौत.

By

Published : Sep 10, 2019, 2:33 PM IST

अयोध्या: जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के कोट सराय गांव में काफी समय से एक विक्षिप्त महिला टहल रही थी. कुछ वजह से ग्रामीणों ने उसे मारा और भगाने के लिए दौड़ाया. महिला तेजी से भागी और एक खंभे में टकरा गई. खंभे से बुरी तरह टकराकर वह घायल हो गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

विक्षिप्त महिला की हुई मौत.
  • जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के कोट सराय गांव का है मामला.
  • गांव में एक विक्षिप्त महिला रहती थी.
  • गांव वालों ने मार कर उसे भगाया तो महिला एक खंभे में टकरा गई.
  • जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.
  • किसी ने डायल 100 को सूचना दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिलाओं को भीड़ ने जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस

घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना में संदिग्ध भूमिका मानते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- अरविंद कुमार चौरसिया, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details