उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगरी में गरजे सीएम योगी, बोले- अयोध्या में खून बहाने वाले किस मुंह से मांग रहे मौका

अयोध्या सीट पर चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या की पहचान पूरी दुनिया में सोलर सिटी के रूप में होगी. जल्द ही अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा.

रामनगरी में गरजे सीएम योगी बोले
रामनगरी में गरजे सीएम योगी बोले

By

Published : May 4, 2023, 7:53 PM IST

अयोध्या: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिक और अयोध्या के साधु संत शामिल हुए. जनसभा के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 दिसंबर 1992 से लेकर 4 मई 2023 तक के लंबे सफर का जिक्र किया और सपा और उसके नेताओं को आड़े हाथों लिया.

रामनगरी में गरजे सीएम योगी

सीएम योगी ने सपा को विध्वंसकारी पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि इसके नेताओं ने अयोध्या में खून बहाने का काम किया था और हमने विकास की गंगा बहाई है. आने वाले कुछ दिनों में अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर नगरी में से एक होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या नगर निगम से भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी सहित नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे.

रामनगरी में गरजे सीएम योगी
राम मंदिर निर्माण का मार्ग किया प्रशस्त: जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही अयोध्या है जिसका नाम लेने से विपक्ष के लोग कतराते थे और एक पार्टी के नेता ने तो यहां तक कह दिया था कि यहां परिंदा पर भी नहीं मार सकता. लेकिन, राम भक्तों ने अपने अटल साहस का परिचय देते हुए उनकी बात को झूठा साबित किया और उन्हीं राम भक्तों के प्रयास से आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मंदिर निर्माण की दिशा में अहम कदम उठाया गया. बहुत जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. आज कुछ लोग अयोध्या के विकास की दुहाई दे रहे हैं, जबकि उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने अयोध्या में खून बहाने का काम किया था.
अयोध्या में सीएम योगी
इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट: अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयास से आज अयोध्या में एक भव्य एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष के अंत तक यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होगा. देश-विदेश से राम भक्त श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या पहुंच सकेंगे. इसके अलावा अयोध्या में रेलवे स्टेशन सहित नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य अयोध्या को एक नई पहचान देंगे. अयोध्या में हम 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे जिससे आवागमन और आसान हो. सरयू नदी के किनारे रिवरफ्रंट बनाकर पर्यटन की गतिविधि को और बढ़ाया जा रहा है.
अयोध्या में बीजेपी की चुनावी जनसभा
अयोध्या की सोलर सिटी के रूप में बनेगी पहचान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या की पहचान सूर्यवंशी राजा भगवान राम के रूप में है और आने वाले दिनों में उन्हीं सूर्य भगवान के तेज से अयोध्या प्रकाशित होगी. अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में प्रकाशित करने की योजना प्रदेश सरकार संचालित कर रही है. आने वाले कुछ समय में अयोध्या के सभी घरों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरयू तट के किनारे और खाली मैदानों में भी सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे. अयोध्या को रोशन करने के लिए बिजली के जगह सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा.
अयोध्या में बीजेपी की चुनावी जनसभा में सीएम योगी
सरकार बनते ही रामलला के गुनहगारों के मुकदमे वापस: चुनावी मंच से सियासी तीर छोड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार के कार्यकाल पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज जो लोग आपके दरवाजे पर वोट मांगने आ रहे हैं. यह वही लोग हैं जिन्होंने साल 2012 में सरकार बनते ही पहला काम अयोध्या में रामलला के अस्थाई मंदिर पर आतंकवादी हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेने का कुत्सित प्रयास किया था. सीएम योगी ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का मैं धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस कुत्सित प्रयास को सफल नहीं होने दिया. यह विकास की बात करने वाले वह लोग हैं जो सत्ता में आते ही सिर्फ गुंडे माफिया आतंकवादियों और जिहादियों के बारे में सोचते हैं.

यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही भाजपा के पसमांदा फार्मूला का इम्तिहान साबित होगा निकाय चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details