अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रविवार दोपहर बारिश की वजह से करीब 1 घंटे 45 मिनट की देरी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी यहां जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे.
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण की तैयारियों की करेंगे समीक्षा - अयोध्या समाचार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर पहले अयोध्या पहुंचे हैं. जहां सीएम योगी जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सीएम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों से मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
आयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने मणिराम दास छावनी में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन करेंगे. सीएम योगी के आने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में वृक्षारोपण हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा. हालांकि इस दौरान कुछ कार्यक्रम में कटौती की संभावना है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों से राम मंदिर निर्माण पर चर्चा जरूर होगी. आज सीएम 4 बजे तक अयोध्या में रहेंगे.