उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: स्वच्छताकर्मियों का नगर वासियों ने किया सम्मान

लॉकडाउन के चलते स्वच्छता कर्मी अपनी ड्यूटी लगातार कर रहे हैं. उनकी कार्य निष्ठा और हौसला बढ़ाने के लिए अयोध्या जिले के फैजाबाद नगर वासियों ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया.

etv bharat
स्वच्छता कर्मियों का नगर वासियों ने किया सम्मान

By

Published : Apr 17, 2020, 11:31 AM IST

अयोध्या: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरा देश लॉकडाउन है, लेकिन सरकार की सभी आवश्यक सेवाएं संचालित हैं. स्वच्छता कर्मी तथा सभी आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग इस कठिन परिस्थिति में भी अपना फर्ज निभा रहे हैं.

स्वच्छता कर्मियों का नगर वासियों ने किया सम्मान

लॉकडाउन के चलते स्वत्छता कर्मी लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं. स्वच्छता कर्मिओं का उनके कार्य के प्रति निष्ठा के लिए फैजाबाद नगर वासियों ने उनका सम्मान किया. इस दौरान लोगों ने स्वच्छता कर्मिओं को फूल माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया. गुरुवार को फैजाबाद के हैदर गंज वार्ड में लोगों ने स्वच्छताकर्मिओं पर फूलों की वर्षा की. इस मौके पर हैदर गंज वार्ड के स्वच्छता नायक विनय बाघमार ने वार्ड के सभी लोगों को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए वह सदा लोगों के आभारी रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्याः डीएम ने कहा- 3 मई तक इसी तरह से जारी रहेगा लॉकडाउन

स्वच्छता कर्मियों ने पूरा वेतन न मिलने का लगाया आरोप

स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के मौके पर स्वच्छता कर्मी विजय वर्मा ने अपने ठेकेदार पर सुरक्षाकर्मियों को पूरा वेतन न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महीने में 30 दिन का वेतन देने के बजाय 26 दिन का ही वेतन दिया जाता है. जबकि केंद्र और प्रदेश सरकारों का स्पष्ट निर्देश है कि सुरक्षा कर्मियों को भी पूरा वेतन दिया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसा न करके स्वच्छता कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details