अयोध्या :प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद माफिया अतीक और उसके शूटरों को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हनुमानगढ़ी प्रसिद्ध सिद्धपीठ के मुख्य पुजारी राजू दास ने भी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा दावा किया है. मुख्य पुजारी का दावा है कि अतीक अहमद बड़े पैमाने पर धर्मांतरण भी करवा रहा था. वह हिंदू युवाओं को बरगला कर उनसे इस्लाम धर्म कबूल करवाता था. इसके बाद उनसे अपराध करवाता था. गुड्डू मुस्लिम भी इनमें से एक है. पुजारी का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम मूल रूप से हिंदू था. उसका नाम आयुष चौधरी था. माफिया अतीक ने उसका धर्मांतरण कराकर उसे गुड्डू मुस्लिम नाम दे दिया था.
पुजारी राजू दास का दावा है कि सुलतानपुर के गोसाईगंज में गुड्डू मुस्लिम का असली घर है. पुजारी राजू दास ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी इस संबंध में एक वीडियो अपलोड किया है. दावा है कि पुलिस ने जिन 12 लोगों की लिस्ट जारी की है, वह सभी गुड्डू मुस्लिम के साथ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे, सभी हिंदू थे. पुजारी राजू दास ने दावा किया है कि गुड्डू मुस्लिम का असल नाम आयुष चौधरी था. धर्मांतरण कराकर उसे गुड्डू मुस्लिम नाम दिया गया था.